Bihar Gram Sachiv Vacancy 2025 Notification Out for 1583 Posts – Apply Online, बिहार पंचायती राज विभाग में निकली ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए 1583 भर्ती, जल्दी यहाँ से करें आवेदन

Bihar Gram Sachiv Vacancy 2025 Notification

Bihar Gram Sachiv Vacancy 2025 Notification Release: बिहार में एक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी क्र दिया गया है, जिसे पंचायती राज डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ बिहार द्वारा जारी किया गया है, इस भर्ती के तहत 1583 रिक्ति पदों को भरा जाएगा, आपको बता दे कि यह भर्ती के लिए उम्मीदवारों का संविदा पर किया जाएगा, बिहार ग्राम कचहरी सचिव भर्ती एक संविदा भर्ती है, चयन किये गए उम्मीदवारों को हर महीने 6 हजार रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा, इच्छुक उम्मीदवार के पास 10+2 या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

बिहार पंचायती राज विभाग ग्राम सचिव पद के लिए निकली 1583 रिक्ति पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 16 जनवरी 2025 से भरने शुरू हो जायेंगे और अंतिम डेट 29 जनवरी 2025 तक भरें जायेंगे। सभी इच्छुक उम्मीदवार अपना फॉर्म आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें. ताकि आपको इस भर्ती सम्बंधित सभी जानकारी विस्तार से प्राप्त हो सके।

Bihar Gram Kachahari Sachiv vacancy 2025 – Overview

Organisation NamePanchayati Raj Department, Government of Bihar
Post NameGram Kachahari Sachiv
Advertisement No.816
Type of JabContractual Vacancy (संविदा)
Total Post
Apply ModeOnline
Start Date16.01.2025
Official Websiteps.bihar.gov.in

Bihar Gram Kachahari Sachiv Bharti Online Form 2025

बिहार ग्राम कचहरी सचिव 1583 संविदा पद के लिए आवेदन फॉर्म 16 जनवरी 2025 भरना शुरू हो जायेंगे और अंतिम डेट 29 जनवरी 2025 तक भरे जायेंगे, इस भर्ती में महिला और पुरुष फॉर्म भर सकेंगे। सभी इच्चुक उम्मीदवार पात्रता मापदंड को पूरा कर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से भर सकेंगे, चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 6 हजार रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा, आवेदन फॉर्म कैसे भरे इस सम्बन्ध में लेख में नीचे जानकारी बताई गयी है।

Bihar Gram Sachiv Vacancy 2025 – Post Details

बिहार ग्राम कचहरी सचिव भर्ती 2025 के लिए 1583 पदों के लिए महिला और पुरुष का चयन किया जाएगा।

Post NameTotal Post
Gram Kachahri Sachiv1583

Bihar Gram Sachiv Vacancy 2025 – Age Limit

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से अनारक्षित वर्ग 37 वर्ष तथा पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला) 40 वर्ष व अनारक्षित वर्ग (महिला) के लिए 40 वर्ष, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए (पुरुष व महिला) 42 आयु सीमा होनी चाहिए। उम्मीदवार को आयु में छूट नियमनुसार जाएगी, अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को पढ़ें। हालाँकि पूर्व में ग्राम कचहरी पद पर कार्य कर चुके उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष रखी गयी है.

CategoryAge limit
UR18-37
UR (Female)18-40
OBC/ EBC/ BC/ EWS18-40
SC/ ST18-42
Ex Service ManMaximum 55 Years.

Bihar Gram Sachiv Vacancy 2025- Application Fee

CategoryFee
UR/EBC/BC/EWSRs. 0/-
SC/ST /All FemaleRs. 0/-

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025 – शैक्षिक योग्यता / Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत का निवासी होना चाहिए।
  • अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में पढ़ सकते है।

Required Documents:-

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ई मेल आईडी
  • 10+2 मार्कशीट या समकक्ष
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • हस्ताक्षर
  • फोटो आदि.

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025 : Apply Date & Last Date

EventsDates
Notification Release16.01.2025
Start Date16.01.2025
Last Date29.01.2025

Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025 – Selection Process

  • इस पद के लिए आवेदन किये गए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

How to Apply Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025?

  • सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर ps.bihar.gov.in जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर Apply for Application Gram Kachahari Sachiv के लिंक पर क्लिक करना होगा।
 Bihar Gram Sachiv Vacancy 2025
  • फिर Click Here to Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज आ जाएगा , फिर पहले आपको New Registration के बटन पर क्लिक कर अपना पंजीकरण कर लेना होगा।
Apply Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025
  • इसके बाद User Id & Passward प्राप्त हो जाएगा, जिससे लॉगिन कर लेना है।
  • फिर आपको अपना अपने फॉर्म ग्राम कचहरी पद के लिए भर लेना है।
Apply Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025
  • फॉर्म में सभी जानकारी सही से ध्यानपूर्वक भरे, आपके द्वारा भरी गयी जानकारी को दुवारा अवश्य चेक कर लें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज व फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें यदि आवश्यक हो।
  • अब आपको अपने फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • फॉर्म का प्रिंट या डाउनलोड अवश्य कर लें।
RegistrationClick Here
Apply onlineClick Here
Notification DownloadClick Here
शपथ पत्र DwonloadClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQs – Bihar Gram Sachiv Vacancy 2025

Bihar Gram Kachahari Sachiv 2025 Post Salary?

Rs. 6000/- Per Month.

Bihar Gram Kachahari Sachiv Post Type?

Bihar Gram Kachahari Sachiv Contract Type Post.

Bihar Gram Kachahari Sachiv Post Apply Last Date?

29.01.2025

Bihar Gram Kachahari Sachiv Apply Official Website?

https://ps.bihar.gov.in

Leave a Comment