Bihar Police Driver Online Form Date 2025 Notification Release Soon: बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 4 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Bihar Police Driver Online Form Date 2025

Bihar Police Driver Online Form Date 2025: बिहार पुलिस में चालक सिपाही रिक्ति पदों के लिए 4361 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसका नोटिफिकेशन जल्द ही सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) यानी केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड करेगा। बेरोजगार युवाओं के पास बिहार पुलिस में चालक सिपाही के पद पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है, इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जनवरी / फरवरी महीने में शुरू की जाएगी।

इस जानकारी को न्यूज़ पेपर पर प्रकाशित किया गया है, इसलिए सभी उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन या ऑफिशल जानकारी के बाद ही अपना आवेदन फॉर्म भरें। इस भर्ती की संभावित सभी जानकारी नीचे लेख में बताई गयी है।

Bihar Police Driver Online Form Date 2025- Overview

Organisation NameCentral Selection Board of Constable (CSBC)
Name of PostDriver
Advertisement No.Update Soon
Total Post4361 Posts
Start DateJanaury / February 2025
Apply ModeOnline
Fee
Official Websitecsbc.bihar.gov.in

Bihar Police Constable Driver Vacancy 2025: चालक सिपाही के पद पर होगी नई भर्ती

बिहार पुलिस चालक सिपाही भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जायेगा, जिसका ऑनलाइन आवेदन फॉर्म csbc.bihar.gov.in ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से किये जायेंगे। जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती के आने का बेसब्री से इंतजार है तब उनका इंतजार ख़त्म हो चूका है, सभी उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म जल्द ही ऑफिशल वेबसाइट पर भर सकेंगे।

बिहार पुलिस चालक सिपाही के 4361 पदों के लिएट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) विज्ञप्ति जारी की जाएगी, जिसमें इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर सभी जानकारी विस्तार से बताई जाएगी।

Bihar Police Driver Online Form Date 2025

शैक्षिक योग्यता – Bihar Police Constable Driver Qualification

  • बिहार चालक सिपाही पद के लिए उम्मीदवार के पास शैक्षिक योग्यता 10+2 या समकक्ष, किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • with Driving License LMV / HMV.

Bihar Police Driver Bharti 2025 – Age Limit

  • Minimum Age – 20 Years.
  • Maximum Age – 25 Years.
  • Age Relaxation – As Per Government Rules.
  • More Details Wait for Officical Notification.

Bihar Police Driver Online Form Date 2025

बिहार कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जा सकती है, जनवरी या फरवरी 2025 महीने में ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो जायेंगे (संभावित), परन्तु अभी कोई ऑफिशल बयान या नोटिस रिलीज़ नहीं किया गया है।

Online Application Fee

CategoryApplication Fee
GEN, BC, EBC, EWS, MBC & Other StateRs. 675/-
SC, ST Only Bihar StateRs. 180/-
Payment ModeOnline

Bihar Driver Constable Recruitment 2025 : Selection Process

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक & ड्राइविंग टेस्ट
  • मेडिकल
  • मेरिट सूची

Physical Standard Test PST

CategoryHeight CM.
General/OBC/EBC(Male)165 cm
SC/ST(Male)160 cm
Female Candidates155 cm

Chest For Male Candidates

CategoryChest
UR/OBC81-86 CM
SC/ST79-84 CM

How to Apply BIhar Constable Driver Vacancy 2025?

बिहार ड्राइवर कांस्टेबल फॉर्म आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएँ।
  • इसके बाद बिहार ड्राइवर कांस्टेबल अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण करने के बाद लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरे, दी गयी जानकारी दुवारा अवश्य चेक करें।
  • इसके बाद दस्तावेज और हस्ताक्षर और फोटो अपलोड करें।
  • फॉर्म का प्रिंट या पीडीएफ अवश्य डाउनलोड कर लें।
Apply OnlineLink Activate Soon
Notification DownloadSoon
official WebsiteClick Here

FAQs: Bihar Police Driver Online Form Date 2025?

Bihar Police Driver Online Form Date 2025?

बिहार पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जायेगा।

Official Website

https://csbc.bihar.gov.in

Bihar Police Constable Driver Total Post?

4361 Post Tentative

Leave a Comment