NTPC AE Recruitment 2025: एनटीपीसी सहायक कार्यकारी के पद पर निकली 400 से अधिक भर्ती आवेदन 15 फरवरी 2025 से शुरू

NTPC AE Recruitment 2025: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) जल्द नई भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू करने की तारीख घोषित कर दी है, आवेदन शुरू 15 फरवरी से किए जा सकेंगे, जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती के आने का इंतजार है अब वह अपना फार्म भर सकते है।

एनटीपीसी असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑपरेशंस (AEO) आवेदन फार्म ऑफिशल वेबसाईट ntpc.co.in पर जाकर भर सकते है, आवेदन विज्ञप्ति जारी होने के बाद शुरू किए जाएंगे, आवेदन शुरू होने की डेट 15 फरवरी से 1 मार्च रखी गई है।

NTPC AE Recruitment 2025 – Overview

संस्था का नामनेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC)
पद का नामअसिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑपरेशंस (AEO)
विज्ञप्ति जारी डेटजल्द
कुल पद400 से अधिक
योग्यताबीटेक या बीई
आवेदन करने की अंतिम डेट1 मार्च 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाईटntpc.co.in

NTPC Assistant Executive AE Recruitment 2025

एनटीपीसी एई भर्ती 400 से अधिक पदों पर की जाएगी, इस भर्ती के लिए आवेदन 15 फरवरी से 1 मार्च 2025 तक चलेंगे, जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती के आने का इंजतजर था अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है, इंजीनियरिंग के उम्मीदवार बीटेक एवं बीई आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। आवेदन एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाईट ntpc.co.in पर किए जाएंगे।

NTPC AE Recruitment 2025

NPTC Assistant Executive AE Recruitment 2025 Important Date

Notification Relaese DateSoon
Apply Date15.02.2025
Last Date01.03.2025
Fee Submit Last Date01.03.2025
Admit Cad DateSoon
Exam DateSoon

NPTC AE Recruitment 2025 Application Fee

GEN, OBC, EWSSoon
ST, SCSoon
Payment ModeOnline

NPTC AE Recruitment 2025 Age Limit Criteria

Minimum Age18 Year
Maximum Age35 Year
Age RelaxationAs Per Government Rule
Age CompareSoon

NPTC AE Recruitment 2025 Eligible Qualification

  • इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट मान्यता प्राप्त से बीटेक या बीई की डिग्री होनी चाहिए।
  • अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन में पढ़ें।

NPTC AE Recruitment 2025 Selection Process

  • Written Exam
  • Documents Verification

एनटीपीसी एई भर्ती आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाईट https://ntpc.co.in/ पर जाएँ।
Apply OnlineActivate Soon
Download NotificationSoon
Notice DownloadClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQs :- NTPC AE Recruitment 2025

NTPC Assistant Executive AE Post Salary 2025?

Approx. 55,000/- Per Month.

NTPC Assistant Executive AE Apply Last Date?

01 March 2025.

Leave a Comment