Railway RRB Assistant Loco Pilot Result 2025 Release Soon: आरआरबी लोको पायलट रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहाँ लिंक से करें चेक

Railway RRB Assistant Loco Pilot Result 2025: जिन उमीदवारो को रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है, तब रेलवे सहायक लोको पायलट भर्ती रिजल्ट फरवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है, इस भर्ती की उत्तर कुंजी पहले ही जारी की जा चुकी है, जो अभ्यर्थी सीबीटी स्टेज 1 में पास होने वाले अभ्यर्थी सीबीटी स्टेज 2 के लिए चयनित किया जाएगा।

Railway RRB Assistant Loco Pilot Result 2025

असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती का रिजल्ट कैसे देखे, इसके बारे लेख में जानकारी नीचे बताई गयी है और साथ में लिंक भी प्रदान किये गए है जिसकी सहायता से अभ्यर्थी आसानी से रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

Railway RRB Assistant Loco Pilot Result 2025 – Overview

संगठन का नामरेलवे चयन बोर्ड RRB
पद का नामRailway Assistant Loco Pilot ALP
कुल पद18,799
रिजल्ट डेटSecond Week of Fabruary 2025 Tentative
रिजल्ट चेक कहाँ करेंOfficial Website
Official Websitehttps://www.rrbcdg.gov.in/

रेलवे सहायक लोको पायलट रिजल्ट कैसे चेक करें?

रेलवे सहायक लोको पायलट रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते है, जैसा कि आप जानते है कि इस भर्ती में कुल 18,799 रिक्ति पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, इस भर्ती की उत्तर कुंजी पहले ही जारी हो चुकी है अब फाइनल रिजल्ट आने का परीक्षार्थियों को इंताजर है, जो जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

स्टेप वाइज जाने रेलवे सहायक लोको पायलट रिजल्ट कैसे देखें?

  • सबसे पहले परीक्षार्थी rrb loco result check link https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जायें।
  • इसके बाद CEN 01/2024 RRB ALP Result 2024 PDF Download पर क्लिक करें।
  • फिर अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और पासवर्ड डाले।
  • अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • फिर रेलवे सहायक लोको पायलट रिजल्ट खुलकर आ जाएगा, जिसे अभ्यर्थी पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण लिंक

FAQs: Railway RRB Assistant Loco Pilot Result 2025

रेलवे ALP रिजल्ट डेट?

Fabruary 2025

रेलवे ALP कुल पद

18,799 Posts.

Leave a Comment